Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इस डेट पर होगा एग्जाम
Bihar BEd 2024 Registration: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. यहां पढ़ लें जरूरी डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई.
![Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इस डेट पर होगा एग्जाम Bihar BEd CET 2024 Registration Last Date Today 26 May Apply now at biharcetbed-lnmu.in exam date LNMU Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इस डेट पर होगा एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/27ba539714b33c19c8d6460a929a937b1716699094048140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar BEd CET 2024 Registration Last Date: बिहार के जो युवा बीएड करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. आज यानी 26 मई 2024 दिन रविवार बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो चाहकर भी अब तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. इसके बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा. परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कर रही है और इनकी वेबसाइट का पता ये है – biharcetbed-lnmu.in. आवेदन ऑनलाइन होंगे लेकिन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा.
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
इस वेबसाइट से डिटेल भी पता किया जा सकता है, आवेदन भी किया जा सकता है और आगे के अपडेट्स के बारे में सटीक जानकारी भी पायी जा सकती है. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 350 से ज्यादा कॉलेजों में करीब 36 हजार सीटों पर कैंडिडेट्स का एडमिशन होगा.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें अप्लाई
लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ फॉर्म को एडिट करने की सुविधा 1 से 4 जून के बीच मिलेगी. इस दौरान ही आप फॉर्म में कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. तारीखों का विशेष ध्यान रखें और अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.
इस डेट पर होगा एग्जाम
बिहार बीएड सीईटी के शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 जून 2024 के दिन किया जाएगा. हालांकि ये भी ध्यान में रखें कि ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव हो सकता है. इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 17 जून के दिन रिलीज किए जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो. पढ़ाई 10 + 2 + 3 पैटर्न से की गई हो, ये भी जरूरी है. शिक्षा शास्त्री के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ ही संस्कृत में स्पेशियलाइजेशन होना जरूरी है.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
बिहार बीएड सीईटी परीक्षा कुल 2 घंटे या 120 मिनट की होगी. इसमें कुल 120 सवाल आएंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा. ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चन होंगे जिसमें एक सवाल के चार जवाब ऑप्शन में होंगे. आपको एक आंसर चुनकर मार्क करना होगा. अन्य कोई भी जानकारी या डिटेल विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो काम की साबित हो सकती हैं ये स्कॉलरशिप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)