Bihar B.Ed CET 2023 Registration  with Late Fees Last Date: बिहार बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन भरने की लास्ट डेट आज यानी 20 मार्च 2023 है. आज लेट फीस के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट है जबकि बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है जो 15 मार्च थी. वे कैंडिडटे्स जो इस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - biharcetbed.lnmu.in. ये यूनिवर्सिटी इस साल की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रही है.


इस डेट पर होगा एग्जाम


बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2023 के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने साथ ही एप्लीकेशन एडिट करने की भी लास्ट डेट 20 मार्च 2023 है. यानी अगर अपने आवेदनों में बदलाव करना है तो भी आज के आज ही कर सकते हैं. बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 08 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 30 मार्च 2023 के दिन जारी होंगे. ये सांकेतिक तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है.


देना होगा इतना शुल्क


बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि डिफरेंटली एबल्ड, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे.


कैसा होगा पेपर पैटर्न


इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन होग जिसकी ड्यूरेशन होगी दो घंटे. एग्जाम प्रदेश के दस शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 15 यूनिवर्सिटीज भाग ले रही हैं. अगर किसी प्रकार की समस्या किसी भी एरिया में हो तो इन हेप्ल लाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं - 9431040712/9431040713.


यह भी पढ़ें: GATE 2023 परीक्षा के स्कोरकार्ड कल होंगे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI