Bihar BEd Counselling 2020: पहले राउंड की कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऑनलाइन करें चेक
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड काउंसलिंग की पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है, bihar-cetbed-lnmu.in पर करें चेक.
Bihar BEd Counselling 2020 Round One List Released: ललित नारायरण मिथिला यूनिवर्सिटी, ने बिहार बीएड काउंसलिंग की पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. कुछ समय पहले बिहार बीएड रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही घोषित हुआ था और उसी वेबसाइट पर काउंसलिंग का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bihar-cetbed-lnmu.in. कैंडिडेट सीट एलॉटमेंट रिजल्ट देखकर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सा कॉलेज एलॉट हुआ है.
इस साल की बीएड सीईटी 2020 परीक्षा, 22 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें करीब एक लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. बिहार बीएड सीटीईटी 2020 परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है. कैंडिडेट चाहें तो अभी भी आंसर कीज चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें पहली एलॉटमेंट लिस्ट –
- पहली एलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, Bihar BEd CET 2020 Counselling Link. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर करें.
- इतना करते ही सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से चेक करें कि आपको कौन सा कॉलेज एलॉट किया गया है.
- चाहें तो इसे डाउनलोड करके एक कॉपी सेव करके अपने पास भी रख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
कॉलेज एलॉटमेंट का डिस्प्ले होने की तारीख – 28 अक्टूबर 2020
पार्ट फी पेमेंट करने की तारीख – 28 अक्टूबर से 05 नवंबर 2020
फाइनल एलॉटमेंट का डिस्प्ले होने की तारीख – 06 नवंबर 2020
भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी में फिजिकल वैरीफिकेशन की तारीख – 09 नवंबर से 12 नवंबर और 23 से 25 नवंबर 2020.
UGC NET Admit Card 2020: नवंबर परीक्षा के लिए हॉल टिकट हुए रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड IAS Success Story: बैकबैंचर रहे कुमार अनुराग ने कैसे पार किया UPSC का सफर और बन गए IAS ऑफिसर, जानिएEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI