Bihar BEd Result 2023: नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Bihar BEd Result 2023 Out: बिहार बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LNMU Releases Bihar BEd Result 2023: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे एलएनएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – biharcetbed-lnmu.in. इस साल की बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने किया था इसलिए नतीजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं साथ ही यहां दिए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस तारीख पर हुआ था एग्जाम
बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर एजुकेशन का आयोजन 8 अप्रैल 2023 के दिन किया गया था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. पेपर एक ही शिफ्ट में आयोजित हुआ ता सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक. इसकी आंसरकी भी इसी दिन यानी 8 अप्रैल को जारी कर दी गई थी जिस पर आपत्ति 10 अप्रैल तक की जा सकती थी. सारे चरण पूरे होने के बाद अब रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
कैसे चेक करें बिहार बीएड रिजल्ट 2023
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बिहार सीईटी बीएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी biharcetbed-lnmu.in पर.
- यहां होमपेज पर बिहार बीएड रिजल्ट 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट, कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इसकी हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.
- दो साल के बीएड की 37,500 सीटों के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था.
- साथ ही 100 सीट शिक्षा शास्त्री की भी थी.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI