(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSEB Bihar Board Exam Date sheet: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 की डेट शीट की जारी, परीक्षाएं 2 फरवरी से
BSEB Bihar Board Exam Date sheet 2021: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 फरवरी से आयोजित की जायेंगी.
BSEB Bihar Board Exam Date sheet 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति {बिहार बोर्ड} ने मैट्रिक {10वीं} और इंटरमीडिएट {12वीं} की शैक्षिक सत्र 2020-2021 के वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम {Exam Date sheet} की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा डेट शीट के मुताबिक़ कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी और 21 फरवरी 2021 को ख़त्म होगी वहीँ इंटरमीडिएट {12वीं} की परीक्षाएं 2 फरवरी 2021से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 को ख़त्म होगी.
बिहार बोर्ड दो पालियों में परीक्षा का आयोजन करवाएगा. पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:45 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगी. बिहार बोर्ड 12वीं के डेटशीट के मुताबिक 2 फरवरी 2021 को पहली पाली में फिजिक्स जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, हिंदी, आरबी हिंदी की परीक्षा होगी.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2021 के मुताबिक़ 4 फरवरी 2021 और 7 फरवरी 2021 को अवकाश रहेगा. अर्थात परीक्षा केवल 2, 3, 5, 6, 8, 9,10, 11, 12 और 13 फरवरी 2021 को ही प्रस्तावित है.
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा डेटशीट के मुताबिक 13 फरवरी 2021 को होने वाली आखिरी परीक्षा कंप्यूटर साइंस मल्टी मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी की होगी जिसका आयोजन पहली पाली में होगा. जबकि इसी दिन दूसरी पाली में होम साइंस एंव अकाउंटेंसी की परीक्षा करवाई जाएगी.
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 9 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 के मध्य करवाई जायेगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर बार की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त 'कूल ऑफ' समय देगा. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने पेपर को पढ़ सकेंगें और सवालों के उत्तर लिखने के लिए सोच सकेंगें. हालांकि इस दौरान छात्रों को किसी भी सवाल का जवाब लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI