Bihar Board 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स 10वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे. बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट 2020 की तारीखों की घोषणा जल्द की जाने की संभावना है.


हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 6 मई 2020 से शुरू किया गया था. जिसे अब पूरा कर लिया गया है.


अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ के मुताबिक परिणाम मई के महीने में ही घोषित किए जाएंगे. वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिजल्ट 25 मई तक आने की उम्मीद है.


बीएसईबी 10 वीं रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन की जाएगी. परिणाम biharboard.online के साथ-साथ onlinebseb.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. परिणाम indiaresults.com और examresults.net जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे BSEB Class 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा. नये पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य की आवश्यकता के लिए स्टूडेट्स हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.


रिजल्ट के जारी होने का स्टूडेंट्स और अभिभावक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स


DRDO RAC में रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली 167 वैकेंसीज़, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI