Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच कराया गया. अब परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं को परीक्षा के नतीजों का इंतजार रहेगा. जो कि बोर्ड अगले महीने के अंत तक जारी कर देगा. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र उसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 17 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें से 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं. बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार बोर्ड परीक्षा में रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र पर छात्रों के लिए बेहद जरूरी था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुईं, जिसके लिए छात्रों 9 बजे तक सेंटर पहुंचना पड़ा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर जैसे गैजेट लाने पर रोक रही और विद्यार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई.

अब जब बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन करा लिया है, तो छात्र-छात्राओं बहुत ही बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. शिक्षक आंसर शीट का मूल्यांकन 12 मार्च तक कर लेंगे. जिसके लिए राज्य में 172 केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंत या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

इस साल हुई परीक्षा के आंकड़े

  • कितने जिलों में हुई परीक्षा: 38
  • कुल कितने केंद्रों पर हुआ: 1,500
  • दसवीं में कुल कितने विद्यार्थियों ने रजिस्टर कराया: 16,37,414
  • रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में छात्रों की संख्या: 8,20,179
  • रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या: 7,90,920

जानें पिछले 10 सालों का पासिंग परसेंटेज

वर्ष पास प्रतिशत 
2022 79.88%
2021 78.17%
2020 80.59%
2019 80.73%
2018 68.89%
2017 50.12%
2016 46.66%
2015 75.17%
2014 76.23%
2013 70.97%

यह भी पढ़ें- ​AMU शुरू करने जा रहा है डिजिटल जर्नलिज्म कोर्स, इतनी सीटों पर होंगे एडमिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI