Bihar Board 10th Result 2024: अब है बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की बारी, कब तक होंगे रिलीज, क्या है अपडेट? पढ़ें
BSEB 10th Result 2024 Soon: बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के नतीजे इस तारीख तक आने की उम्मीद है. यहां देखें अपडेट.
BSEB Bihar Board Matric Result 2024 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कल यानी 23 मार्च के दिन इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंटर के बाद अब हाईस्कूल या मैट्रिक नतीजों की बारी है. दसवीं के कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है कि उनका रिजल्ट कब रिलीज होगा. बारहवीं के रिजल्ट के बाद अब दसवीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. इस तारीख तक नतीजे आने की संभावना है.
कब तक आएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे कब रिलीज होंगे, इस बारे में बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
बता दें कि बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 फरवरी के बीच किया गया था. बिहार बोर्ड हमेशा की तरह इस बार भी सबसे पहले रिजल्ट रिलीज कर रहा है. बारहवीं के नतीजे जारी हो चुके हैं और अब दसवीं की बारी है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. इनमें से आधे लड़के और आधी लड़कियां हैं.
कहां करें चेक
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर चेक किए जा सकते है – biharboardonline.bihar.gov.in. इसके अलावा फोन के एसएमएस से भी नतीजे देखे जा सकते हैं. अगर वेबसाइट में समस्या आती है तो आप इस तरह से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
क्या है संभावित तारीख
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट रिलीज की पिछली तारीखें देखें तो सामने आता है कि बीते दो सालों से नतीजे 31 मार्च को ही जारी हो रहे हैं. इस बार भी रिजल्ट इसी तारीख पर रिलीज होने की तगड़ी संभावना है. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: नहीं पास कर पाए बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा तो न हों परेशान, ऐसे होगी राह आसान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI