Bihar Board 10th Result Update 2020: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से जहां देश के सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं, वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी करने में जुटा हुआ है. परन्तु बिहार बोर्ड के इस प्रयास में कुछ स्कूलों की गलतियों ने पानी फेरना शुरू कर दिया है. इन स्कूलों ने अभी तक कक्षा 10वीं के साइंस विषय के प्रायोगिक अंक और सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट वर्क के अंक ही को नहीं भेजे हैं. जबकि इसके लिए बोर्ड काफी पहले ही निर्देश दे चुका था कि वे सभी छात्र-छत्राओं के प्रायोगिक अंक और सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट वर्क के अंक बोर्ड को भेज दें.
अब जब बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तैयारियां चल रहीं हैं तो कई स्कूलों की गलितियां सामने आईं. इन गलतियों के बोर्ड के संज्ञान में आने के बाद संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई है. बोर्ड ने स्कूल के नाम के साथ परीक्षार्थियों का रोल नंबर भी भेजा है तथा यह निर्देश भी दिया है कि वे संबंधित परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के अंक और सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट वर्क के अंक 14 मई के शाम तक बोर्ड को भेज दें.
विदित हो कि इनमें पूर्णिया, जमुई, बेगूसराय, बांका, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, नवादा और सारण जिले शामिल हैं.
उपरोक्त कारणों से लगता है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 16 मई के पहले घोषित नहीं किये जा सकते हैं.
विदित है कि वर्ष 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI