Bihar Board 12th Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के केमेस्ट्री के सिलेबस में नहीं की गई कटौती, बढ़ें हैं क्वेश्चन के ऑप्शन
Bihar Board 12th Exam 2021: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के केमेस्ट्री के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गई है. इसमें आने वाले प्रश्नों के विकल्प बढ़ा दिए गए हैं.
Bihar Board 12th Chemistry Exam 2021: कोरोना महामारी के चलते देश के सभी स्कूल मार्च 2020 से ही बंद हैं जिसके कारण पढाई का कार्य बाधित है. इस देखते हुए सीबीएसई के साथ-साथ कई राज्य बोर्डों ने भी 10वीं और 12वीं के सिलेबस 30 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक की कटौती की है. परन्तु बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 वीं के वार्षिक परीक्षा 2021 के रसायन शास्त्र के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गयी है.बल्कि स्टूडेंट्स को उत्तर देने में सुविधा हो, इसके लिए विकल्पों की संख्या बढ़ाई गयी है.
रसायन शास्त्र के शिक्षक ने बताया कि बिहार बोर्ड ने रसायन शास्त्र में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्पों की संख्या बढ़ा दी है. हर सेक्शन में लगभग दो गुने प्रश्न पूंछे जायेंगे. इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने में आसानी होगी.
काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स के द्वारा सिलेबस की कटौती को लेकर बार- बार सवाल पूछें जाने पर बताया गया कि बिहार बोर्ड ने सिलेबस में कोई कटौती नहीं की है. बोर्ड परीक्षा में हर चैप्टर से सवाल आयेंगे. परन्तु इस बार प्रश्नों की संख्या अधिक होने से स्टूडेंट्स को विकल्प चुनकर उत्तर देने में और आसानी होगी. इससे प्रश्नों के छूटने वाली दिक्कत नहीं होगी. हर चैप्टर से वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं के रसायन शास्त्र के पेपर में आने वाले प्रश्नों की संख्या 96 हो सकती है. जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के करीब 70 प्रश्न, लघु उत्तरीय के 20 प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय के 6 प्रश्न शामिल होंगें. इनमें से स्टूडेंट्स को कुल 48 प्रश्नों के उत्तर देने होंगें.
पूर्णांक - 100 अंक
- सैद्धांतिक परीक्षा - 70 अंक
- प्रायोगिक परीक्षा - 30 अंक
प्रश्नों का प्रकार
- वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 70 प्रश्नों में 35 के ज़बाब देने होंगे. हर प्रश्न एक अंक का होगा.
- लघु उत्तरीय प्रश्न में कुल 20 प्रश्नों में से केवल10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगें. एक प्रश्न 2 अंक का होगा.
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में कुल 6 प्रश्न होंगें. केवल 3 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. हर एक प्रश्न 3 अंकों का होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI