(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में नहीं मिले मन मुताबिक नंबर, ऐसे भरें कॉपी रीचेक के लिए फॉर्म
Bihar Board 12th Result 2023: कॉपी रीचेक को ही कुछ लोग स्क्रूटनी फॉर्म भी कहते हैं. बिहार बोर्ड में 12वीं के परिणाम आने के बाद बहुत से छात्र ऐसे हैं जो अपनी कुछ विषयों की कॉपी रीचेक कराना चाहते हैं.
Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं. जो भी छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं और उन्हें लगता है कि उन्होंने जिस तरह से अपनी कॉपी लिखी थी, उस हिसाब का उन्हें नंबर नहीं मिला है... तो वह अपनी कॉपी अब रीचेक करा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि रिजल्ट के बाद जो छात्र अपनी कॉपी रीचेक कराना चाहते हैं उन्हें क्या करना होगा.
बिहार बोर्ड बारहवीं के लिए स्क्रूटनी का फॉर्म कैसे भरें
कॉपी रीचेक को ही कुछ लोग स्क्रूटनी भी कहते हैं. बिहार बोर्ड में 12वीं के परिणाम आने के बाद बहुत से छात्र ऐसे हैं जो अपनी कुछ विषयों की कॉपी रीचेक कराना चाहते हैं. अगर आप भी उन छात्रों में से हैं तो आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको स्क्रूटनी यनी कॉपी रीचेक के लिंक पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे एक विंडो ओपन हो जाएगी, जहां आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल कोड भरना होगा. इसके बाद आपकी एक आईडी जनरेट हो जाएगी, जिसके माध्यम से आपको कॉपी रीचेक के लिए इसी विंडो में लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आप जिस विषय की कॉपी रीचेक कराना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और फिर फॉर्म फीस भर के इसे सबमिट कर दें. फॉर्म फीस भरने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग और यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कॉपी रीचेकिंग के लिए जो फॉर्म फीस लगेगी वह 70 रुपए प्रति कॉपी होगी.
कंपार्टमेंट भरना चाहते हैं तो क्या करें
अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं और आपको किसी भी एक या दो सब्जेक्ट में 33% से कम नंबर मिले हैं, तो आप बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि आप अधिकतम दो विषयों में ही फेल हों. अगर आप दो से अधिक विषयों में फेल हैं तो आप कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग नहीं ले सकते. कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- स्टेप 1- कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले http://seniorsecondary.biharboardonline.com/#/login पर लॉग इन करना होगा.
- स्टेप 2- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3- एक डैशबोर्ड खुलेगा, प्री-एग्जामिनेशन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4- "छात्र परीक्षा फॉर्म" पर क्लिक करें.
- स्टेप 5- फिर फैकल्टी - कैटेगरी कंपार्टमेंटल और रजिस्ट्रेशन टाइप - रेगुलर प्राइवेट चुनें.
- स्टेप 6- छात्रों की एक सूची दिखाई जाएगी फिर उसमें अपना नाम खोजें.
- स्टेप 7- फिर छात्र की प्रोफाइल खुल जाएगी, छात्रों की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट / सेव पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: इन देशों के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं खुश, फिनलैंड ने फिर से किया टॉप...देखिए World Happiness Report की पूरी लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI