BSEB 12th Scrutiny & Compartment Registration From Today: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. ऐसे में कई छात्र ऐसे भी हैं जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो कई की कंपार्टमेंट आयी है. ये दोनों ही तरह के स्टूडेंट आज यानी 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार से स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें फॉर्म भरना होगा. आज से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. ऐसा करने के लिए छात्रों को बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in.


किसके लिए क्या है लास्ट डेट


बीएसईबी बारहवीं के नतीजों की स्क्रूटनी कराने के लिए एप्लीकेशन आज से भरे जा सकते हैं और फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 29 मार्च 2023 है. जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू तो आज से हो रहे हैं लेकिन अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2023 है. यानी स्क्रूटनी से दो दिन पहले ही आवेदन बंद हो जाएंगे.


जो नहीं हुए हैं पास


जो कैंडिडेट्स बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं उन्हें एग्जाम क्लियर करने का एक और मौका मिलेगा. इसके तहत वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड संभवत: कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2023 तक रिलीज कर देगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें.


अब है दसवीं के रिजल्ट का इंतजार


बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के बारे में बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. बीएसईबी दसवीं के नतीजे इसी हफ्ते रिलीज किए जा सकते हैं. पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो 12वीं का रिजल्ट आने के दो-तीन दिन के अंदर ही 10वीं का रिजल्ट भी आ जाता है. इस लिहाज से नतीजे इसी हफ्ते जारी हो जाने चाहिए.


यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI