BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Before Holi: बिहार बोर्ड लगभग हर साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करता है. पिछले कई सालों से परीक्षा आयोजन से लेकर रिजल्ट रिलीज करने तक का कार्यक्रम सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ही किया जाता है. इस बार भी कुछ ऐसी ही संभावना है. अटकलें ये भी हैं कि बारहवीं के नतीजे होली के पहले रिलीज किए जा सकते हैं. ये कुछ दिन में साफ हो जाएगा कि रिजल्ट कब आएगा. तब तक देखते हैं पिछले दस सालों के आंकड़े कि बिहार बोर्ड ने कब-कब 12वीं का रिजल्ट जारी किया है.
कब-कब आया रिजल्ट
साल 2023 – 21 मार्च को दोपहर 2 बजे रिजल्ट आया.
साल 2022 – 16 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रिजल्ट आया.
साल 2021 – 26 मार्च को दोपहर 3 बजे रिजल्ट आया.
साल 2020 – 24 मार्च को शाम 7 बजे रिजल्ट आया.
साल 2019 – 30 मार्च को दोपहर 3.15 बजे रिजल्ट आया.
साल 2018 – 06 जून को शाम 4 बजे रिजल्ट आया.
साल 2017 – 30 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट आया.
साल 2016 – 28 मई को दोपहर 3 बजे रिजल्ट आया.
साल 2015 – 20 जून को दोपहर 3 बजे रिजल्ट आया.
साल 2014 – 27 मई को दोपहर 1 बजे रिजल्ट आया.
कैसा रहा पिछले पांच सालों में पास प्रतिशत
पिछले सालों का बिहार बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत कुछ ऐसा रहा.
साल 2022 – 80.15 परसेंट
साल 2021 – 78.04 परसेंट
साल 2020 – 80.44 परसेंट
साल 2019 – 79.76 परसेंट.
साल 2018 – 52.95 परसेंट.
होली के पहले जारी होंगे नतीजे
अगर होली के पहले नतीजे जारी हो जाते हैं तो बिहार बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकता है. अभी तक सबसे पहले रिजल्ट रिकॉर्ड टाइम में 16 मार्च को साल 2022 में रिलीज हुआ था. इसके बाद नतीजे पिछले साल 2021 में जारी हुए. हो सकता है कि इस बार नतीजे होली के पहले रिलीज हो जाएं.
यह भी पढ़ें: यूपी से लेकर राजस्थान और दिल्ली तक में निकली 21 हजार पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, यहां पढ़ लें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI