Bihar Board Result 2025: दिन रात मेहनत करके बिहार बोर्ड की परीक्षा कॉपी पर अपने भविष्य की नींव लिखने वाले 12वीं के छात्रों का इंतजार बस खत्म होने को है. विभाग ने 12 वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है. पूरी संभावना है कि रिजल्ट आज दोपहर डेढ़ बजे तक जारी कर दिया जाएगा. जिसे आप आसानी से अपना रोल नंबर दर्ज करके देख सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास अपना रोल नंबर ही नहीं है या फिर एडमिट कार्ड खो गया है या फिर वेबसाइट क्रेश है तो भी आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं, क्या वो तरीके.
कैसे चेक करें रिजल्ट
आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर आपको Bihar board Result 2025 का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरके आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
क्रेश है वेबसाइट तो भी एक क्लिक में चेक करें अपना रिजल्ट
आपको सबसे पहले करना ये है कि अपने मोबाइल पर एसएमएस बॉक्स को खोलना है इसके बाद आपको नए इनबॉक्स में टाइप करना है BIHAR12 रोल नंबर, उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आपका रोल नंबर 123456 है तो आपको इनबॉक्स में टाइप करना है BIHAR12 123456 और इसे 56263 पर सेंड कर दें, कुछ ही सेकंड्स में आपका रिजल्ट आपको सामने होगा.
खो गया है रोल नंबर तो इन दो तरीकों से जांचे अपना रिजल्ट
अगर आपका रोल नंबर खो गया है और आपको रिजल्ट देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपको पास आपका बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उसकी मदद से आप अपना बोर्ड एप्लीकेशन फॉर्म लॉगइन करके रोल नंबर देख सकते हैं. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है तो बोर्ड आपको नाम से रिजल्ट खोजने की भी सुविधा देता है. बिहार बोर्ड के अलावा कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी आप अपना नाम दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बस वेबसाइट पर नाम वाले सेक्शन में जाकर अपना नाम दर्ज करना है और क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके नाम के जितने भी उम्मीदवार वहां होंगे सभी का नाम आपको दिखेगा जिनके आगे पिता का नाम लिखा होगा. अपने पिता के नाम से अपना नाम पहचानें और क्लिक करके अपना रिजल्ट देखें.
डिजिलॉकर से चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा, या फिर आप इसे डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी एक्सेस कर सकते हैं. आपको वेबसाइट या ऐप पर जाकर बस लॉगइन करना होगा, जिसमें आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी की जरूरत होगी. इसके बाद डिजिलॉकर पर BSEB सर्च करें और आप जिस क्लास में हैं उसे चुनें. इसके बाद जरूरी जानकारी शेयर करके आप अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान छूट गया सामान तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानें रेलवे का नियम
मोबाइल ऐप पर ऐसे दिखेगा बिहार बोर्ड रिजल्ट
ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद BSEB बिहार बोर्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. तीसरे स्टेप में आपको ऐप पर जाकर रिजल्ट वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा, इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्कूल से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास अपना रोल नंबर पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली के साथ दिल्ली वालों को लगेगा तगड़ा झटका, दाम बढ़ाने की तैयारी में नई सरकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI