Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ. राज्य शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने BSEB की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया.


कैसा रहा रिजल्ट 


बिहार बोर्ड में करीब 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए. जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं हैं. इनमें से कुल 11 लाख 7 हजार 330 पास हुए. हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी. टॉप 10 की लिस्ट में प्रिया जायसवाल ने पहली रैंक हासिल करते हुए बाजी मार ली है. लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल करने वाले हैं आकाश कुमार और तीसरी रैंक हासिल की है रवि कुमार ने.आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड सबसे जल्दी रिजल्ट जारी कर रहा है.


इस बार भी बाकी बोर्ड की तुलना में बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले हुई और रिजल्ट भी सबसे पहले ही आ रहा है. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिलाकर 33% मार्क्स लाना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर स्टूडेंट को फेल माना जाएगा.




बिहार बोर्ड 12th क्लास में कितने लड़के-लड़कियां




बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के एक्जाम 1 से 15 फरवरी 2025 तक चलीं. इसमें करीब 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए. जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं हैं. ये परीक्षा 38 जिलों में 1,677 केंद्रों पर हुई थीं. पिछले कुछ सालों से रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पिछले साल 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं में 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे. स्ट्रीम वाइज रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स का 94.88% और आर्ट्स का 86.15% था.


यह भी पढें : बिहार बोर्ड के छात्रों की मुश्किल हो गई आसान, Abp Live पर ऐसे एक क्लिक में देखें अपना रिजल्ट




BSEB 12वीं का रिजल्ट कहां चेक करें 




biharboardonline.bihar.gov.in




interresult2025.com




interbiharboard.com





बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बिना इंटरनेट कैसे चेक करें




फोन के मैसेज एप में जाएं.




नया मैसेज करने के लिए क्लिक करें.




BIHAR12 और रोल नंबर डालकर 56263 पर सेंड कर दें.




रिजल्ट मैसेज अलर्ट के तौर पर फोन पर आ जाएगा.




बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट ऐसे चेक करें




सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाना होगा.




अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम से लॉगइन करें.




नए यूजर मोबाइल नंबर से साइन-अप करें और OTP से वैरिफाई करें.




यहां, 'Class XII मार्कशीट' पर क्लिक करें.




अपना रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा का साल डालें.




बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट देखने और डाउनलोड करने 'डॉक्यूमेंट पाएं' पर क्लिक करें.



यह भी पढें : कुछ ही देर में आने वाला है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, Abp Live पर ऐसे एक क्लिक में चेक करें नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI