बिहार बोर्ड की 12वीं में मारी बाजी तो अब आगे क्या? ये करियर ऑप्शन आ सकते हैं आपके काम?
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आ गया! अब आगे क्या करें? जानें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के बेस्ट करियर ऑप्शंस, टॉप कोर्स और सफलता के रास्ते. पूरी जानकारी यहां पढ़ें!

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आ चुका है और लाखों स्टूडेंट्स के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है. जिन्होंने परीक्षा पास कर ली, उनके सामने अब सबसे बड़ा सवाल यही है – आगे क्या करें? अगर आप भी इसी दुविधा में हैं कि कौन-सा करियर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा, तो चिंता न करें! यहां हम आपको साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शंस बता रहे हैं.
साइंस स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस
अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके पास करियर के ढेरों ऑप्शंस हैं.
- इंजीनियरिंग: अगर आपको टेक्नोलॉजी और मशीनों में दिलचस्पी है, तो JEE Main और JEE Advanced जैसी परीक्षाएं देकर IIT, NIT या अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
- मेडिकल (MBBS/BDS): अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो NEET परीक्षा देकर MBBS, BDS, BAMS, BHMS या B.VSc जैसे कोर्स कर सकते हैं.
- B.Sc और रिसर्च: B.Sc (Physics, Chemistry, Biology, Math) करने के बाद आप रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं या ISRO, DRDO, IISc जैसे संस्थानों में नौकरी के मौके तलाश सकते हैं.
- फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्स: B.Pharma, D.Pharma, Nursing, Radiology, Physiotherapy जैसे कोर्सेज भी एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकते हैं.
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस
अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके पास फाइनेंस और अकाउंटिंग से जुड़े कई शानदार करियर ऑप्शंस हैं.
- CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट): अगर आपका इंटरेस्ट अकाउंटिंग और टैक्सेशन में है, तो आप CA कोर्स कर सकते हैं.
- CS (कंपनी सेक्रेटरी): कंपनियों के लीगल और एडमिनिस्ट्रेशन कार्यों में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स CS कोर्स कर सकते हैं.
- B.Com/BBA: B.Com या BBA करने के बाद आप MBA करके बिजनेस और मैनेजमेंट सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं.
- बैंकिंग और फाइनेंस: 12वीं के बाद बैंकिंग, स्टॉक मार्केट, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल एडवाइजर जैसे फील्ड्स में भी शानदार मौके हैं.
आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस
अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके लिए भी कई करियर ऑप्शंस हैं.
- सिविल सर्विसेज (UPSC, BPSC): अगर आपका सपना IAS, IPS, या सरकारी अफसर बनने का है, तो आप BA के साथ UPSC या BPSC की तैयारी कर सकते हैं.
- मीडिया और पत्रकारिता: BJMC (बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) करके आप पत्रकार, न्यूज एंकर या कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं.
- टीचिंग और रिसर्च: BA के बाद B.Ed करके शिक्षक बन सकते हैं या MA और PhD करके प्रोफेसर के रूप में करियर बना सकते हैं.
- डिजाइनिंग और क्रिएटिव फील्ड: फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग में भी शानदार मौके हैं.
तो अब आगे क्या करें?
- इंटरेस्ट को पहचानें: सबसे पहले समझें कि आपको किस फील्ड में रुचि है.
- कोर्स और कॉलेज चुनें: जिस करियर में दिलचस्पी हो, उससे जुड़े कोर्स और अच्छे कॉलेज के बारे में जानकारी लें.
- एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: अगर आपके पसंदीदा कोर्स के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम है, तो उसकी अच्छे से तैयारी करें.
- स्कॉलरशिप और करियर काउंसलिंग लें: अगर आपको कॉलेज फीस की चिंता है, तो सरकारी और प्राइवेट स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

