बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की टॉपर नेहा कुमारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि
नेहा कुमारी के पिता ओम प्रकाश गिरि गांव के मिडिल स्कूल में एक शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पुत्री की शानदार सफलता पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि वह बचपन से कुशाग्र बुद्धि की मेधावी छात्रा रही है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट
नेहा कुमारी ने बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के साइंस स्ट्रीम की छात्रा रही है. वे साइंस स्ट्रीम में 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं. जबकि विकी कुमार & जहाँगीर आलम को 474 अंक तथा शिवम् कुमार वर्मा & मनीष कुमार जायसवाल को 473 अंक मिला है.
बिहार बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि परीक्षा समाप्ति के 42 दिन के बाद बोर्ड ने तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया. बिहार बोर्ड ने दूसरी बार मार्च महीने में रिजल्ट जारी किया है.
इस बार बिहार बोर्ड के तीनों संकायों का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा है. कामर्स, आर्ट और साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है, जहाँ साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने टॉप किया है तो वहीँ कामर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा ने और आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमार ने टॉप किया है. गत वर्ष बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI