बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता के दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए. इस साल कुल 86.50% छात्र सफल हुए हैं. घोषित परिणामों के अनुसार, पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक हासिल कर विज्ञान संकाय में राज्य टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.
अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पटना के रवि कुमार 478 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा परिणाम पहले की तुलना में बेहतर रहे हैं और मेरिट सूची में शामिल छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 जारी, 86.56% छात्र हुए पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया. इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट, टॉपर्स के नाम, और पास प्रतिशत की जानकारी दी.
कैसा रहा इस साल का रिजल्ट?
- इस साल बिहार बोर्ड इंटर का कुल पास प्रतिशत 86.56% रहा.
- पिछले साल (2024) पास प्रतिशत: 87.21%
- 2023 में पास प्रतिशत: 83.73%
हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार का रिजल्ट थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
कितने छात्रों ने परीक्षा दी?
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में कुल 12,92,313 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें:
- 6,50,466 छात्र (लड़के) शामिल थे
- 6,41,847 छात्राएं (लड़कियां) शामिल थीं
परीक्षा पूरे बिहार के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा और टॉपर्स की लिस्ट में उन्होंने अपनी जगह बनाई.
टॉपर्स की लिस्ट
बिहार बोर्ड ने अलग-अलग स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम जारी किए हैं.
- साइंस टॉपर: प्रिया जायसवाल
- कॉमर्स टॉपर: रौशनी कुमारी
- आर्ट्स टॉपर्स: अंकिता कुमारी और शाकिब शाह (संयुक्त रूप से पहले स्थान पर)
रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकते हैं. जो छात्र पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें रिजल्ट की जानकारी सीधे उनके मोबाइल या ईमेल पर मिल जाएगी.
पासिंग क्राइटेरिया
बिहार बोर्ड इंटर में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र इससे कम अंक लाता है, तो उसे फेल माना जाएगा.
सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड
बिहार बोर्ड पिछले कुछ सालों से सबसे जल्दी इंटर का रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है. इस बार भी दूसरे बोर्ड की तुलना में सबसे पहले परीक्षा करवाई गई और सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया. छात्र अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई की योजना बना सकते हैं. टॉपर्स को बिहार सरकार की ओर से स्कॉलरशिप और अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI