Bihar Board 10th Result 2020 Update: 3 मई 2020 को समाप्त हो रहें लॉकडाउन-2 के तुरंत बाद यदि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर देता है तो वह इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मची अफरा-तफरी के बावजूद 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बन जाएगा. क्योंकि लॉकडाउन के कारण अभी तक कुछ बोर्ड तो बोर्ड परीक्षा ही नहीं समाप्त करवा पाए हैं. जबकि वहीं यूपी बोर्ड जैसे कुछ ऐसे बोर्ड भी हैं जिन्होंने अभी तक  बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी नहीं करवा सके हैं.


इन परिस्थितियों में भी बिहार बोर्ड ने जहाँ इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को ही घोषित कर दिया है. वहीं वह 10वीं परीक्षा का रिजल्ट लॉक डाउन खत्म होने बाद जारी करने को सोच रहा है. कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड ने बताया था कि मैट्रिक रिजल्ट तैयार करने के लिए उसे मूल्यांकन के बाद तीन से चार दिन का समय चाहिए. बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के करीब 75% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है.


आपको याद दिला दें कि 16 अप्रैल को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया था कि तीन मई के बाद यदि लॉक डाउन की सीमा को नहीं बढ़ाया गया तो बोर्ड तीन दिन के बाद किसी भी दिन 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. अर्थात मई के दूसरे सप्ताह में कभी भी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किये जा सकते हैं.


बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 2019-20


वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में कुल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. इस परीक्षा के लिए कुल 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र शामिल थे.


बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम जारी


बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के कला, साइंस और कॉमर्स वर्ग के रिजल्ट 24 मार्च 2020 को ही घोषित कर दिए थे. इन नतीजों को घोषित करने के लिए बोर्ड ने बहुत कम समय लिए थे. परीक्षा से लेकर परिणाम जारी होने तक बोर्ड ने मात्र 40 दिन का समय लिया था. इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 % स्टूडेंट्स उत्तरीं हुए हैं. जहाँ साइंस वर्ग में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) लेकर के टॉप किया तो वहीँ कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है. सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) लेकर आर्ट्स संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI