BSEB Exams 2024: कब से शुरू हो रहीं बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं? सिंगल क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल
BSEB Class 10 Exams 2024: कुछ ही दिनों में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. किस दिन किस विषय का पेपर है, ये जानने के लिए आप नीचे दिये डिटेल चेक कर सकते हैं और इसे सेव भी कर सकते हैं.
Bihar Board Class 10 Exams 2024: बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं. सेंट्रल से लेकर स्टेट बोर्ड्स तक की अगर बात करें तो करीब-करीब हर साल सबसे पहले बिहार बोर्ड ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित करता है. इस साल भी मामला कुछ अलग नहीं है. बिहार बोर्ड दसवीं के एग्जाम 15 फरवरी से और बारहवीं के एग्जाम 1 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. मैट्रिक की परीक्षाओं के डिटेल के बारे में आज हम बात करते हैं.
कब से कब तक होंगे एग्जाम
बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 15 फरवरी से लेकर ये 23 फरवरी 2024 तक चलेंगी. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ समय पहले ये डेटशीट जारी की थी. एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगे. इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.
डेटशीट इस प्रकार है
15 फरवरी 2024 – मदर टंग (हिंदू, उर्दू, बंगाली, मैथिली)
16 फरवरी 2024 – मैथेमैटिक्स
17 फरवरी 2024 – सेकेंड इंडियन लैंग्वेज (हिंदी बोलने वाले कैंडिडेट्स के लिए – संस्कृत, अरेबिक, पर्सियन, भोजपुरी), (हिंदी न बोलने वाले कैंडिडेट्स के लिए – केवल नेशनल लैंग्वेज)
19 फरवरी 2024 – सोशल साइंस
20 फरवरी 2024 – साइंस
21 फरवरी 2024 – इंग्लिश (जनरल)
22 फरवरी 2024 – इलेक्टिव सब्जेक्ट्स (हायर मैथेमैटिक्स/इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/संस्कृत/मैथिली/पर्सियन/अरेबिक/होम साइंस/म्यूजिक/डांसिंग एंड फाइन आर्ट्स)
23 फरवरी 2024 – वोकेशनल इलेक्टिव (सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलिकॉम, आईटीआई).
दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
ये भी जान लें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट यानी मॉर्निंग शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.245 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट यानी ईवनिंग शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. ये भी समझ लें कि ऊपर बतायी गई डेटशीट की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी और दोनों ही शिफ्टों में ये एग्जाम होंगे जो ऊपर दिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: लाइफ के हर मोड़ पर काम आएंगे गांधी जी के ये विचार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI