Bihar Board Matric Exam 2023: आंसर-की रिलीज, इस तारीख के पहले कर दें आपत्ति, ये रहा लिंक
BSEB Answer Key: बिहार बोर्ड ने क्लास दसवीं परीक्षा 2023 की ऑब्जेक्टिव क्वैश्चंस की आंसर-की रिलीज कर दी है. इस तारीख के पहले कर दें आपत्ति और इस लिंक से करें चेक.
![Bihar Board Matric Exam 2023: आंसर-की रिलीज, इस तारीख के पहले कर दें आपत्ति, ये रहा लिंक Bihar Board Class 10th Matric Exam 2023 Answer Key Released Do Objection before 10 March Bihar Board Matric Exam 2023: आंसर-की रिलीज, इस तारीख के पहले कर दें आपत्ति, ये रहा लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/b1ee6203471ebbebac3578cd2d0a154c1661579975948349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Board Matric Exam 2023 Answer Key Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास दसवीं की परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. ये आंसर-की ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए जारी हुई है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. आंसर-की चेक करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस भी बताया गया है.
इस तारीख के पहले करें आपत्ति
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की इन आंसर-की पर आपत्ति भी की जा सकती है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन आंसर-की पर 10 मार्च 2023 तक आपत्ति की जा सकती है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे. लास्ट डेट और टाइम निकलने के बाद किए गए ऑब्जेक्शन किसी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे.
ऐसे चेक करें आंसर-की
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘Register Objection Matric Exam 2023’.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- इस आंसर-की के किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो वो भी ऑनलाइन ही की जा सकती है.
- अंतिम तारीख के पहले आपत्ति उठाएं और बताए गए फॉरमेट का ध्यान जरूर रखें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आंसर-की प्रकाशित होने के बाद कैंडिडेट्स को उम्मीद है कि अब रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इस स्कूल में नहीं लगती फीस, पढ़ाई पूरी कर ली तो मिलते हैं 6 लाख रुपये तक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)