बिहार 12वीं परीक्षा 2021 के डमी एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
Bihar School Education Board ने बिहार 12वीं परीक्षा 2021 के डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं, biharboardonline.com से करें डाउनलोड.
Bihar Board Class 12th Admit Card 2021 Released: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार 12वीं परीक्षा 2021 के डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बीएसईबी बारहवीं परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – biharboardonline.com. इस बात का भी ध्यान रखें कि ये डमी एडमिट कार्ड्स केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं, किसी और माध्यम से इन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, बिहार 12वीं एडमिट कार्ड. इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी जिस पर कैंडिडेट को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. अपने डिटेल्स सही-सही डालकर एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका 12वीं 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर भी रख लें. हो सकता है इनकी जरूरत पड़ जाए.
गलती सुधार के लिए होते हैं डमी एडमिट कार्ड –
ये डमी एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को इसलिए दिए जाते हैं कि अगर उनमें किसी प्रकार की कोई गलती हो तो वे समय रहते इस बाबत संबंधित अथॉरिटी को सूचित कर दें ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके. इस बारे में कैंडिडेट्स को भी यही सलाह दी जाती है कि वे इन डमी एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करके भली प्रकार चेक कर लें. देख लें कि उनका नाम, पिता का नाम वगैरह सब सही लिखा है या नहीं. अगर कहीं किसी भी प्रकार की गलती हो भले वह स्पेलिंग मिस्टेक ही हो तो उसे सही करवा लें. इसके लिए उन्हें अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा. डमी एडमिट कार्ड में पाई जाने वाली किसी भी प्रकार की कमी के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए अंतिम तिथि 05 नवंबर 2020 है. जबकि बिहार बोर्ड क्लास 12वीं की परीक्षाएं 02 से 13 फरवरी 2020 के मध्य आयोजित होंगी.
IAS Success Story: बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास करने वाले अभिषेक से जानते हैं उनका सक्सेस मंत्रEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI