Bihar Board Declares Results At First: बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन चल रहा है. जहां कुछ बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं तो कुछ बोर्ड की अभी शुरू हुई हैं. ऐसे में बिहार बोर्ड कतार में सबसे आगे खड़ा नजर आता है. चाहे सबसे पहले परीक्षाएं करवाने की बात हो या रिजल्ट रिलीज की, बिहार बोर्ड करीब-करीब हर साल इन दोनों क्षेत्रों में बाजी मारता है. पिछले सालों के आंकडे देखें जाएं तो पता चलता है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सबसे पहल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. अगर पिछले सालों के आंकड़े उठाकर देखे जाएं तो कुछ इस तरह का स्टैटिक्स सामने आता है.


बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे कब हुए जारी


अगर पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो पता चलता है कि बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे हाल ही में मार्च और अप्रैल के महीने में रिलीज होने लगे हैं. पहले रिजल्ट मई, जून तक भी घोषित हुआ है.



  • साल 2022 में 31 मार्च को दोपहर 3 बजे नतीजे जारी किए गए.

  • साल 2021 में रिजल्ट घोषित हुआ 5 अप्रैल के दिन.

  • साल 2020 की बात करें तो इस दिन नतीजे काफी देर से प्रकाशित हुए और 26 मई को जारी किए गए.

  • साल 2019 में 6 अप्रैल 2023 के दिन रिजल्ट जारी हुआ.

  • साल 2018 में नतीजे 26 जून के दिन जारी किए गए.


कब-कब जारी हुए बारहवीं के नतीजे


ये तो थी दसवीं के नतीजे रिलीज होने की बात. अब अगर बारहवीं के नतीजों की बात करें तो पिछले कई सालों में बारहवीं के नतीजे मार्च महीने में ही घोषित कर दिए गए हैं.



  • साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया.

  • साल 2021 में नतीजे जारी होने की तारीख थी 26 मार्च.

  • साल 2020 में भी 24 मार्च को ही रिजल्ट रिलीज कर दिया गया.

  • साल 2019 में रिजल्ट 30 मार्च के दिन घोषित किए गए.

  • साल 2018 में रिजल्ट 6 जून को जारी किया गया था.


यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद होटल मैनजमेंट में बनाएं करियर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI