BSEB DElEd Exam Date 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शैक्षिक सत्र 2020-22 के लिए डीएलएड में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इसका नोटिफिकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षार्थी इसे यहाँ से चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 मार्च 2020 को होनी है. इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय से अप्लाई किये थे. वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएसईबीजेईटी) के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. चयन प्रक्रिया:  बीएसईबी ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट 2020 में उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. इस प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया जायेगा. परीक्षा पैटर्न इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगें प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा अर्थात इस परीक्षा का पूर्णांक 450 अंक निर्धारित हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिये जायेंगें. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एक घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित है.
विषय                 कुल प्रश्न     निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी 30 90
गणित 30 90
विज्ञान 20 60
सामाजिक अध्ययन 20 60
विश्लेषणात्मक 25 75
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI