Bihar Board DElEd Exam 2020: 22 अक्टूबर को होने वाली बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, पढ़ें परीक्षा पैटर्न समेत अन्य डिटेल्स
Bihar Board DElEd Exam 2020: बिहार बोर्ड {BSEB} ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दी है. यह परीक्षा 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी.
Bihar Board DElEd Exam 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति {BSEB} ने बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 22 अक्टूबर 2020 को प्रस्तावित थी. इसकी सूचना बिहार बोर्ड ने जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से सभी केंद्राधीक्षकों को भेज दिया है. बिहार बोर्ड {BSEB} के मुताबिक़ अब यह परीक्षा 10 दिसंबर 2020 के बाद आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि नई तिथि की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के स्थगित करने से संबंधित सूचना की नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य कारण से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को तीसरी बार स्थगित किया है. इससे पहले यह परीक्षा 10 अगस्त 2020 को होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय की थी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक़ यह परीक्षा 28 मार्च 2020 को प्रस्तावित थी परन्तु देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह परीक्षा इस तारीख को नहीं कराई जा सकी. इसके बाद इस परीक्षा को जुलाई में आयोजित किया जाना था परन्तु हालात के चलते इस माह में कोई डेट नहीं तय की गई थी.
बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा की हो चुकी थी पूरी तैयारी
बिहार बोर्ड ने 22 अक्टूबर 2020 को होने वाली डीएलएड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली थी. इसके लिए प्रदेश भर में 380 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. राजधानी पटना शहर में ही इस परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 12.30 तक किया जाना था. इस परीक्षा के लिए करीब 1.8 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
डीएलएड परीक्षा पैटर्न
बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों का उत्तर देना होगा इसके लिए कुल 450 अंक तय किये गए हैं. यह परीक्षा एक घंटा 30 मिनट की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा.
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रारूप
विषय | कुल प्रश्न | निर्धारित अंक |
सामान्य हिन्दी | 30 | 90 |
गणित | 30 | 90 |
विज्ञान | 20 | 60 |
सामाजिक अध्ययन | 20 | 60 |
विश्लेषणात्मक | 25 | 75 |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI