कब आएगा बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, जान लीजिए ताजा अपडेट?
बोर्ड परीक्षा में 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 25 फरवरी तक अगल-अगल परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Bihar Board Result Date 2025: बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्रों को है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बिहार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं, जिसमें परीक्षा की तिथि और समय जारी करने की बात कही जा रही है, जिससे बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि आधिकारिक रूप से बिहार बोर्ड की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर इसके बारे में आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है.
बता दें, BSEB बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी परीक्षा परिणाम छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर चेक कर सकेंगे. बता दें, बिहार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर आधारित रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का रिजल्ट 27 मार्च, 2025 को सुबह 10 बजे तक जारी किया जाएगा. वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी होगा.
इस दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट: 27 मार्च, 2025 सुबह 10 बजे
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट: 6 अप्रैल, 2025 सुबह 10 बजे
यह भी पढ़ें: स्कूल के बाद कौन सा करियर चुनें? CBSE ने पैरेंट्स के लिए जारी की खास गाइड!
बता दें, बिहार बोर्ड परीक्षा में 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 25 फरवरी तक अगल-अगल परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. बता दें, बिहार बोर्ड परीक्षा राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
ऐसे कर सकते हैं चेक
बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहल बिहार बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाना होगा. इसके बाद आप होम पेज पर बिहार बोर्ड 12वीं या 10वीं रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. परीक्षा परिणाम देख्खने के लिए आपको रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. दिए गए ऑप्शन पर रोल कोड और रोल नंबर को भरें. डिटेल डालते ही आपका रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा. आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तीन दशकों बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा विस्तार नजफगढ़ में खुला वीर सावरकर कॉलेज!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

