बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी
Bihar School Examination Board ने साल 2021 के लिए दसवीं और बारहवीं में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. लेट फीस के साथ कर सकते हैं अप्लाई.
BSEB Extends Last Date For Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. जो स्टूडेंट्स साल 2021 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देना चाहते हों और किसी कारणवश अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे इस बढ़ी हुई तारीख के अंदर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त 2020 कर दी है.
यह भी जान लें कि इन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 22 अगस्त से आरंभ हुए हैं. हालांकि इस समयावधि में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को लेट फीस का भुगतान करना होगा. यह आवेदन करने पर ही उनका एप्लीकेशन पूरा माना जाएगा. यही नहीं बोर्ड ने एक सुविधा और दी है जिसके तहत वे एप्लीकेंट जो अपने आवेदनों में सुधार करना चाहते हैं या वे जिन्होंने अभी तक फीस नहीं भरी थी, जिसके कारण उनका पहले किया गया आवेदन पूर्ण नहीं हुआ है, वे भी इस टाइम पीरियड के अंदर ये सारे कार्य पूरे कर सकते हैं. बस ऐसे कैंडिडेट्स को भी लेट फीस देनी होगी.
एप्लीकेशन फीस
अगर बात करें एप्लीकेशन फीस की तो वह कुछ इस प्रकार है. रेग्यूलर स्टूडेंट्स को लेट फीस के रूप में देने हैं 320 रुपए. प्राइवेट स्टूडेंट्स को लेट फीस के रूप में देने होंगे 420 रुपए. अगर रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई है 855 रुपए जबकि आरक्षित श्रेणी को रजिस्ट्रेशन फीस के लिए करना है 755 रुपए का भुगतान. यही नहीं बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि वे स्कूल जो इससे ज्यादा फीस लेंगे उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल अगर तय से ज्यादा फीस लेता पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. दरअसल कुछ स्टूडेंट्स ने इस विषय में शिकायत की थी कि उनके स्कूल ज्यादा फीस ले रहे हैं. उसके बाद डीएम का यह फैसला आया है.
Odisha Admissions 2020: 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई आरंभ, जानें विस्तार से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI