Bihar Board Exam 2021: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
Bihar Board Exam 2021: BSEB यानी कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने काफी पहले ही बिहार बोर्ड परीक्षा-2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए परीक्षा से रिलेटेड कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं आइये जानें इन दिशा –निर्देशों को.
Bihar Board Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी 2021 से लेकर 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी जबकि 12वीं कक्षा परीक्षाएं 01 फरवरी 2021 से लेकर 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी. बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किया है. आइए जानते हैं इन जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में-
एडमिट कार्ड में फोटो की त्रुटि होने पर छात्रों को आधार या पैन कार्ड लाना होगा जरूरी- ऐसे छात्र जो बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यदि उनके एडमिट कार्ड में फोटो सम्बन्धी कोई की त्रुटि है तो उन्हें आधार या पैन कार्ड लाना जरूरी किया गया है. ऐसे छात्रों को आधार या पैन कार्ड के सहारे परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकेगा.
छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ को भरते समय रखें ये सावधानियां: बिहार बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका के पहले पृष्ठ के बाएं तरफ विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम लिखना है. जबकि दाहिने तरफ बॉक्स में प्रश्न पत्र का कोड लिखना है और दिए गए गोले को काला भी करना है. इसके बाद छात्रों को अपने प्रश्न पत्र का क्रमांक, अपना पूरा नाम और विषय का नाम लिखना है. इसके बाद छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका पर अपना हस्ताक्षर भी करना है.
किसी भी छात्र के पास चिट, पुस्तक या कोई अन्य नक़ल सामग्री मिलने पर किया जाएगा परीक्षा से वंचित
परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र के पास चिट, पुस्तक या किसी भी तरह की नक़ल सामग्री पाई जाती है तो उसे पूरी परीक्षा से निष्काषित कर दिया जाएगा और फिर परीक्षा में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI