Bihar Board Exams 2024: 10वीं के आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ये है नई तारीख
Bihar Board 10th Exams 2024: बिहार बोर्ड ने दसवीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब 20 सितंबर तक इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है.
![Bihar Board Exams 2024: 10वीं के आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ये है नई तारीख Bihar Board Extends last date to do corrections in BSEB 10th exam form 2024 till 20 September know detail Bihar Board Exams 2024: 10वीं के आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ये है नई तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/05d87ea3a9bfdc170862d5472987894f1694922142292140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB Bihar Board 10th Exams 2024 Correction Window: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षा फॉर्म को करेक्ट करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक इस सुविधा का फायदा न उठा पाए हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. पहले दसवीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की गलतियां सुधारने या कोई बदलाव करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 20 सितंबर 2023 कर दिया गया है. इस संबंध में बोर्ड ने सोशल मीडिया पर सूचना भी साझा की है. स्टूडेंट्स इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि अगर रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की गलती हो, जैसे स्टूडेंट या उसके माता-पिता के नाम में (केवल स्पेलिंग में) तो उसे सुधार सकते हैं. फोटो, डेट ऑफ बर्थ, कास्ट, रिलीजन, नेशनेलिटीत जेंडर, सब्जेक्ट आदि जैसे किसी एरिया में प्रॉब्लम हो तो उसे भी ठीक कर सकते हैं. इसके लिए 20 सितंबर तक की सुविधा दी जा रही है.
स्कूल हेड को दें करेक्शन करने के बाद
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की विधि ये रहेगी की पहले स्टूडेंट खुद गलतियां सुधारें और फिर उसकी एक फोटोकॉपी स्कूल हेड को उपलब्ध कराएं. इसमें छात्र के साइन होना बहुत जरूरी है. इसके बाद ये फोटोकॉपी स्कूल हेड को करेक्शन के लिए दें. स्कूल हेड स्टूडेंट के ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर देंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट भी आगे बढ़ी
ये भी जान लें कि बीएसईबी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट भी आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक साल 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. इनके पास अब 20 सितंबर 2023 तक का समय है. वे कैंडिडेट्स जो लास्ट में रजिस्टर होंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 सितंबर के दिन मिलेंगे.
लेटेस्ट अपडेट जानने या किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in.
यह भी पढ़ें: SBI में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)