बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2021-2023 में नामांकन करने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 4 सितंबर तक प्रथम मेधा सूची के मुताबिक एनरोलमेंट करा सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दूसरी बार नामांकन किए जाने की तारीख को बढ़ाया गया है.
इस संबंध में बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इंटरमीडिएट लेवल की एजुकेशन देने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपलों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है.
छात्रों का OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट्स 5 सितंबर तक होना है
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नामांकित स्टूडेंट्स का OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट्स को 5 सितंबर तक किया जाना सुनिश्चित किया जाए. गौरतलब है कि जिन स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट को प्रिंसिपल द्वरा OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से 5 सितंबर तक अपडेट नहीं किया जाएगा तो ये माना जायेगा कि उक्त छात्र नामांकन के लिए स्कूल या महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुआ था.
ऐसे में उन सीटों को खाली मानते हुए समिति द्वारा दूसरी और फिर इसके बाद तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इन लिस्ट में ऐसे छात्रों का नाम शामिल नहीं किया जाएगा. भविष्य में सीटों को खाली करने से जिन स्टूडेंट्स को कठिनाई होगी उसके लिए संबंधित संस्थान के प्रिंसिपल ही उत्तरदायी माने जाएंगे.
फिलहाल OFSS सिस्टम से एनरोलमेंट की प्रक्रिया जारी है
गौरतलब है कि वर्तमान में इंटरमीडिएट लेवल की एजुकेशन देने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और गैर सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों, इंटर महाविद्यालयों, एफिलिएटेड डिग्री महाविद्यालयों और अंगीभूत डिग्री महाविद्यालों में सत्र 2021-2023 में इंटरमीडिएट कक्षा में OFSS सिस्टम से एनरोलमेंट की प्रक्रिया की जा रही है.
दूसरी बार बढ़ाई गई है एनरोलमेंट की तिथि
बता दें कि 12वीं कक्षा में एनरोलमेंट के लिए 18 अगस्त को समिति के OFSS पोर्टल पर पब्लिश पहली सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थानों में 18 से 24 अगस्त तक एनरोलमेंट लिया जाना निर्धारित था. पहली बार 25 से 31 अगस्त तक तारीख बढ़ाई गई थी. अब एक बार फिर छात्रों के हित में तारीख को 1 से 4 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. ऑनलाइन एनरोलमेंट से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी समिति की वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan PTET 2021: इस हफ्ते जारी होंगे राजस्थान PTET 2021 के एडमिट कार्ड, 8 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI