Bihar board 2023: Bihar Board 10वीं-12वीं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं सुधार
Bihar board 2023: इसके अलावा बोर्ड ने उन छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया हैं जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रह गई हो. जानें वह कैसे सुधार कर सकते हैं.
![Bihar board 2023: Bihar Board 10वीं-12वीं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं सुधार Bihar Board has extended the last date to fill the Inter and Matriculation examination form for the year 2023 Bihar board 2023: Bihar Board 10वीं-12वीं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/c112c6b3d692b489ddf84a904dbb7f14_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar board 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बिहार बोर्ड ने वर्ष 2023 की इंटर (Bihar Board Inter Exam 2023) और मैट्रिक (Bihar Board Matric Exam 2023) का परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है, उनके लिए फॉर्म भरने का एक और मौका है. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म और फीस जमा करने की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. बता दें कि इससे पहले फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 8 अक्टूबर थी. इसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है.
इसके अलावा बोर्ड ने उन छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया हैं जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रह गई हो. वह छात्र सुधार कर सकते हैं. जैसे कि छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, परीक्षा का माध्यम आदि शामिल हैं. वहीं जो छात्र अभी सुधार नहीं करते हैं, बोर्ड की ओर से उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. वहीं जिन छात्रों का पंजीयन या परीक्षा फार्म फीस जमा नहीं होगी, उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
जानें कैसे करने आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- वेबसाइट पर जाकर 10वीं या 12वीं के ऑप्शन पर जाना होगा.
- इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उम्मीदवार फीस जमा कर सकते हैं.
- फीस कमा करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.
- हार्ड कॉपी डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)