Bihar Board Intermediate 2021 Exam Form: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक बढ़ा दी है. बोर्ड ने आखिरी तारीख को बढ़ाने की घोषणा पहले से निर्धारित आखिरी तारीख 28 अगस्त 2020 से एक दिन पहले यानी 27 अगस्त को की. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की/रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2020 निर्धारित की थी.
इसके साथ ही बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तारीख बी बढाकर 4 सितंबर कर दी है. वहीँ मैट्रिक {कक्षा 10वीं} का परीक्षा फार्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए तीन सितंबर कर दिया गया है.
बिहार बोर्ड के इस फैसले के बाद वे स्टूडेंट्स राहत की सांस लिए होंगें जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स अब 4 सितंबर तक और मैट्रिक के स्टूडेंट्स अब 3 सितंबर अपने फॉर्म भर सकेंगें.
गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है..
बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन की दूसरी सेलेक्शन लिस्ट हुई थी जारी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सत्र 2020-21 के नामांकन के लिए सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट आज 25 अगस्त 2020 को जारी कर डी गई थी. सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम रहेगा वो विकल्प वाले स्कूल या कॉलेज में 29 अगस्त 2020 तक नामांकन करा सकेंगे. इस सभी स्टूडेंट्स को नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने 29 अगस्त 2020 तक का मौका दिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI