Bihar Board 12th Compartment Exam 2023 Date Sheet Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिनकी इस बार बारहवीं में कंपार्टमेंट आयी है वे, डेटशीट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - seniorsecondary.biharboardonline.com. इसके अलावा बोर्ड ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 26 अप्रैल 2023 से आयोजित की जाएंगी. इस तारीख से शुरू होकर एग्जाम 8 मई 2023 तक चलेंगे.
दो शिफ्टों में होंगी परीक्षाएं
बीएसईबी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 26 अप्रैल से 8 मई 2023 के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 9.45 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 22 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित होंगे.
एडमिट कार्ड भी हुए रिलीज
बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए हैं. नीचे दिए स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. छात्रों को परीक्षा के टाइम के अलावा पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनोलड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी seniorsecondary.biharboardonline.com पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Class 12 compartment cum special form 2023 link. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने डिटेल डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- इसकी हार्डकॉपी की जरूरत आपको आगे पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 8वीं के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI