एक्सप्लोरर
Bihar Board 12th Exam 2021: BSEB 12वीं फिजिक्स के पेपर में यूं मिलेंगे अच्छे मार्क्स, जानें एग्जाम पैटर्न और मार्क्स आवंटन
BSEB Bihar Board 12th Exam 2021: बिहार बोर्ड ने फरवरी 2021 में 12वीं की परीक्षा करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में भौतिक विज्ञान में अच्छे नंबर कैसे लाएं? आइये जानें विशेषज्ञ की राय.

BSEB Bihar Board 12th Exam 2021: कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से स्कूल बंद चल रहें हैं. फिर भी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान के सिलेबस में कोई कमी नहीं की है. परीक्षा पैटर्न में अर्थात प्रश्न पूछने के तरीकों में में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बस विकल्प वाले के प्रश्नों की संख्या बढाई गई है. ऐसे में भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषय में अच्छे मार्क्स कैसे लायें? आइये जानते है विशेषज्ञ की राय.
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के भौतिकी विषय में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ायी है. परन्तु स्टूडेंट्स को उतने ही प्रश्नों का उत्तर देना है जितने के पहले देते आ रहें है. विशेषज्ञ के मुताबिक़ इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान में 35 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के, दो –दो अंकों के दस लघु उत्तरीय और पांच-पांच अंकों के तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे. बिहार बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को देखते हुए सिलेबस में कोई कटौती नहीं की है. इस लिए सारे चैप्टर से सवाल पूंछे जायेंगे. इसके साथ निम्नलिखित तारिकों को भी अपनाएं.
- जिस टॉपिक्स में रुचि हो उसे अच्छी तरह से तैयार करे.
- हर दिन प्रश्नों के उत्तर लिखने की आदत डालें.
- न्यूमेरिकल से फॉर्मूला बेस्ड सवाल रहेंगे. इस सारे फॉर्मूला को रट लें तथा लिखकर अभ्यास डालें.
- स्टूडेंट्स को पांच साल के मॉडल पेपर और दस साल के साल्व पेपर को अच्छे से तैयार करलें.
- महत्वपूर्ण चैप्टर को अधिक समय दे.
- कुल अंक: 100 अंक
- सैद्धांतिक परीक्षा: 70 अंक
- प्रायोगिक परीक्षा: 30 अंक
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न: 35 अंक के 35 सवाल का जवाब देना है.
- लघु उत्तरीय प्रश्न(दो-दो अंकों के): 20 अंकों के दस प्रश्न का जवाब देना है. (उत्तर देने की शब्द सीमा 30 से 60)
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (पांच-पांच अंकों के): 15 अंकों के तीन प्रश्न का जवाब देना है (उत्तर देने की शब्द सीमा 150 से 200)
- एक प्रयोग: 12 अंक
- एक प्रदर्श: 08 अंक
- मौखिक प्रश्नोत्तरी: 05 अंक
- सतत प्रायोगिक कॉपी: 05 अंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion