बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के भौतिकी विषय में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ायी है. परन्तु स्टूडेंट्स को उतने ही प्रश्नों का उत्तर देना है जितने के पहले देते आ रहें है. विशेषज्ञ के मुताबिक़ इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान में 35 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के, दो –दो अंकों के दस लघु उत्तरीय और पांच-पांच अंकों के तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे. बिहार बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को देखते हुए सिलेबस में कोई कटौती नहीं की है. इस लिए सारे चैप्टर से सवाल पूंछे जायेंगे. इसके साथ निम्नलिखित तारिकों को भी अपनाएं.
- जिस टॉपिक्स में रुचि हो उसे अच्छी तरह से तैयार करे.
- हर दिन प्रश्नों के उत्तर लिखने की आदत डालें.
- न्यूमेरिकल से फॉर्मूला बेस्ड सवाल रहेंगे. इस सारे फॉर्मूला को रट लें तथा लिखकर अभ्यास डालें.
- स्टूडेंट्स को पांच साल के मॉडल पेपर और दस साल के साल्व पेपर को अच्छे से तैयार करलें.
- महत्वपूर्ण चैप्टर को अधिक समय दे.
परीक्षा पैटर्न
- कुल अंक: 100 अंक
- सैद्धांतिक परीक्षा: 70 अंक
- प्रायोगिक परीक्षा: 30 अंक
सैद्धांतिक परीक्षा अंक आवंटन
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न: 35 अंक के 35 सवाल का जवाब देना है.
- लघु उत्तरीय प्रश्न(दो-दो अंकों के): 20 अंकों के दस प्रश्न का जवाब देना है. (उत्तर देने की शब्द सीमा 30 से 60)
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (पांच-पांच अंकों के): 15 अंकों के तीन प्रश्न का जवाब देना है (उत्तर देने की शब्द सीमा 150 से 200)
प्रायोगिक परीक्षा का पाठ्यक्रम और अंक आवंटन
- एक प्रयोग: 12 अंक
- एक प्रदर्श: 08 अंक
- मौखिक प्रश्नोत्तरी: 05 अंक
- सतत प्रायोगिक कॉपी: 05 अंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI