Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सत्र 2020-21 के नामांकन के लिए सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट आज 25 अगस्त 2020 को जारी की जाएगी. सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम रहेगा वो विकल्प वाले स्कूल या कॉलेज में 29 अगस्त 2020 तक नामांकन करा सकेंगे. इस सभी स्टूडेंट्स को नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने  29 अगस्त 2020 तक का मौका दिया है.


आपको बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए पहली सेलेक्शन लिस्ट अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी की थी. प्रथम चयन सूची के आधार पर स्टूडेंट्स को 7 से 17 अगस्त 2020 तक नामांकन का मौका दिया गया था.


जिन स्टूडेंट्स को दूसरी चयन सूची में अगर विकल्प वाले स्कूल या कॉलेज पसंद नहीं आते तो उन्हें बिहार बोर्ड स्लाइड-अप के लिए एप्लीकेशन अप्लाई करने का अवसर देगा, वे स्लाइड अप के लिए आवेदन कर सकेंगे. लेकिन इससे पहले स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन करवाना होगा. स्टूडेंट्स को नामांकन के बाद ही स्लाइड-अप का आवेदन करना होगा.




बिहार बोर्ड के मुताबिक़ स्लाइड-अप आवेदन के लिए भी मौका 25 से 29 अगस्त तक ही दिया आयेगा. नामांकन के बाद हर दिन स्कूल और कॉलेज को OFSS ओएफएसएस पर नामांकन अपडेट करना होगा. 30 अगस्त 2020 तक सारे नामांकन अपडेट कर देनी है.


स्लाइड-अप वाले स्टूडेंट्स को दिया गया मौका


जिन स्टूडेंट्स ने पहली सूची में स्लाइड-अप किया था. उन्हें दूसरी चयन लिस्ट में अवसर दिया गया है. ऐसे छात्रों को नाम दूसरी चयन लिस्ट में डाला गया है. ऐसे स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित कॉलेज या स्कूल में करवा सकते हैं.


स्क्रूटनी और ग्रेस अंक वाले छात्रों को मिलेगा मौका


बिहार बोर्ड ने दूसरी चयन लिस्ट में उन स्टूडेंट्स को शामिल किया है जिन्हें ग्रेस मार्क दिया गया है इसके अलावा उन्हें भी शामिल किया गया है जिन्होंने स्क्रूटनी में अंक बढ़ने से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है. आपको बतादें कि बिहार बोर्ड ने एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क देकर पास किया था.


तीसरी चयन सूची सितंबर में जारी की जायेगी


बिहार बोर्ड के मुताबिक़, नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची सितंबर में जारी की जायेगी. तीसरी सूची के बाद भी यदि किसी का नाम नहीं आएगा तो उन्हें स्पॉट नामांकन में शामिल किया जाएगा. स्पॉट नामांकन उन कॉलेजों और स्कूलों में किया जाएगा जहां तीसरी सूची जारी होने के बाद भी सीटें रिक्त रह जायेंगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI