Bihar Inter Result: 2 बजे सबसे पहले यहां आएगा रिजल्ट... इस डायरेक्ट लिंक से मोबाइल पर दिख जाएंगे नंबर
BSEB Inter Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होने में बस थोड़ा ही समय बाकी है. जारी होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
BSEB Inter Result 2023 Direct Link: बिहार बोर्ड 12वी के करीब 13 लाख छात्रों का इंतजार बस खत्म होने वाला है. कुछ ही देर में बीएसईबी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज होने के बाद छात्रों के बीच नतीजे देखने की होड़ मच जाती है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कुछ और वेबसाइट्स पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं. आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. इस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही जान सकते हैं कि आपका रिजल्ट कैसा रहा.
इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है - results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in. इसके अलावा आप चाहें तो मोबाइल फोन से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल पर लिखें BIHAR12 स्पेस दें और रोल नंबर लिखें. इसके बाद इसे भेज दें 56263 पर.
12वीं के बाद जारी होंगे 10वीं के नतीजे
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पहले 12वीं के नतीजे जारी करेगा. उसके बाद दसवीं क्लास का रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट 3-4 दिन में रिलीज किया जाएगा. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी बोर्ड द्वारा साझा किए जाएंगे. दोनों ही क्लासेस का रिजल्ट रिलीज होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर दी दोनों में से किसी भी एक साइट पर जा सकते हैं.
- यहां होमपेज पर BSEB 12rh Result नाम का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह जो भी मांगा जा रहा हो, वो डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
मोबाइल पर नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. - biharboardonline.bihar.gov.in.
यह भी पढ़ें: यहां 30 हजार से ज्यादा पद पर निकली सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI