BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Soon: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी इंटर परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर सकता है. वे छात्र जो इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकेंगे. 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड हर साल परीक्षाओं के नतीजे सबसे पहले जारी करता है. इस साल भी ऐसा ही होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जारी होने के बाद रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या कल रिलीज होगा रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानी 20 मार्च 2023 के दिन जारी हो सकता है. हालांकि इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि अगर कल परिणाम आने हैं तो जल्द ही बोर्ड इस बारे में सूचना जारी करेगा. ताजा जानकारी ये है कि कॉपी चेक के बाद टॉपर्स के वैरीफिकेशन का काम भी खत्म होने की स्टेज पर होना चाहिए.
पिछले साल कौन बना था टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजें में पिछली साल आर्ट्स स्ट्रीम से संगम राज ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था. कॉमर्स समें अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पोजीशन हासिल की थी और साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनें. पिछली साल बीएसईबी ने 16 मार्च के दिन नतीजे घोषित किए थे और ओवरऑल पास परसेनटेज 80.15 परसेंट रहा था.
अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें
नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. रिजल्ट के साथ ही स्ट्रीम के हिसाब से टॉपर्स की भी घोषणा की जाएगी. इस काम में ऑथेंटिसिटी लाने के लिए बोर्ड पहले टॉपर्स का वैरीफिकेशन करता है. ये काम कुछ दिन पहले शुरू हो गया था. अब जल्दी ही नतीजे जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI