बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कराने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स अब 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2021 तक करा सकते हैं.  इसके साथ ही 20 अप्रैल 2021 तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. बता दें कि पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2021 थी.


20 अप्रैल तक जमा कराया जा सकता है शुल्क


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश दिए है कि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 के लिए छात्र-छात्राएं 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को अपना ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स बिना किसी लेट फीस के 20 अप्रैल 2021 तक शुल्क भी जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट भी किया जा सकता है.


जल्द ही एडमिट कार्ड किए जाएंगे जारी


बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा जल्द ही 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बोर्ड द्वाका हॉल टिकट जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स इन्हें स्कूल हेड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे किया जा सकता है वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड


जानें कैसे करें 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड


सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.


इसके बाद होमपेज पर डाउनलोड कंपार्टमेंटल एडमिट कार्ड पर क्लिक कर दें.


अब एक लॉगिन विंडो स्क्रीन पर नजर आएगी. इसमें स्कूल, यूजर आईडी और पासवर्ड डालें


इसके बाद परीक्षा देने वाले छात्र के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें


भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


CBSE और शिक्षा मंत्रालय की बैठक में बोर्ड एग्जाम 2021 पर हुई चर्चा, कैंसिल करने को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला


मध्य प्रदेश: Corona केस को देखते हुए राज्य में 10वीं-12 की बोर्ड की परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI