बिहार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं परीक्षा की डेट रिलीज की, जानें- कब किस सबजेक्ट का है एग्जाम
बिहार में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेट जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से रिलीज डेट के मुताबिक परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगी.
पटनाः बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट (12th) और मैट्रिक (10th) की परीक्षा की डेट रिलीज कर दी है. बोर्ड की ओर से रिलीज डेट के मुताबिक परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड की ओर से जारी विज्ञपति के मुताबिक 12th के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10-21 जनवरी जबकि 10th प्रैक्टिकल की परीक्षा 17-24 जनवरी तक होगी.
पिछले साल के मुकाबले इस साल बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करवा रहा है. इस बारे में बोर्ड के चेयरमैन अनंद किशोर ने बताया कि नकल और भयमुक्त परीक्षा करवाने के लिए कडे़ इंतजाम किए गए हैं.
आनंद किशोर ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बताया, ''हमें यह तय करना है कि परीक्षा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं छात्रों को दी जाए. जिसमें बाउंड्री वॉल, गेट, कमरे और फर्नीचर शामिल हैं.''
बिहार मैट्रिक परीक्षा डेट-
फरवरी 17: विज्ञान
फरवरी 18: गणित
फरवरी 19: समाज विज्ञान
फरवरी 20: अंग्रेजी
फरवरी 21: हिंदी/उर्दु/बंगाल/मैथिली
फरवरी 22: दूसरा ऑपश्नल विषय
फरवरी 24: इलेक्टिव सबजेक्ट (ऐच्छिक विषय)
12th परीक्षा डेट-
फरवरी 3: भौतिकी, इतिहास, राष्ट्र भाषा हिंदी (वोकेश्नल कोर्स)
फरवरी 4: रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी
फरवरी 5: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल कोर्स)
फरवरी 6: एनआरबी, कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया और वेब टेक, योग और शारीरिक शिक्षा
फरवरी 7: गणित, एमबी, वोकेशनल ट्रेड-1
फरवरी 8: कृषि, संगीत, इंटरप्रेनरशिप, भूगोल
फरवरी 10: भाषा विषय (I.Sc, I.Com), मनोविज्ञान, वोकेशनल ट्रेड-2
फरवरी 11: दर्शनशास्त्र, वोकेशनल ट्रेड-3
फरवरी 12: भाषा विषय (IA), समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज
फरवरी 13ः गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, लेखा
रेलवे में 4 हजार पदों पर हो रही है भर्ती, जानें प्रक्रिया और चयन के बारे में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI