Bihar Board 10th Result 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा संचालित कक्षा 10वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 6 मई से आरंभ करवाने का निर्णय लिया गया है. अर्थात अब बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की बची हुई कापियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू हो जायेगा.


कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड- बीएसईबी) ने 4 मई को शेष बची उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को लेकर गहन विचार विमर्श किया. अंततोगत्वा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कल देर शाम कक्षा 10वीं के परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को बहाल करने का फैसला किया. फैसले के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को लागू करते हुए बिहार बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य आरम्भ किया जाएगा.


बिहार बोर्ड 10वीं की कापियों का मूल्यांकन


आपको बता दें कि लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने के बाद आंसर शीट की चेकिंग करवाई जाए या न करवाई जाए, इस मुद्दे पर बिहार बोर्ड ने एक ही दिन में कई बार फैसले बदले. बोर्ड ने सुबह पहले  17 मई तक मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने का निर्णय लिया. परन्तु कुछ देर में ही फिर बोर्ड ने कहा कि मूल्यांकन कार्य के बारे में एक-दो दिन में फैसला किया जायेगा.


बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का उपयोग करते हुए 10वीं परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करने के संबंध में समिति द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है और फैसला अगले 2 दिनों में लिया जायेगा.


परन्तु शाम होते-होते बिहार बोर्ड ने यह घोषणा कर दी कि मैट्रिक परीक्षा की शेष कापियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू किया जायेगा.


विदित हो कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने यह बताया था कि कक्षा 10वीं की परीक्षा की 75% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा था कि 3 मई को यदि लॉकडाउन ख़त्म हो गया तो 3 से 4 दिन में वह बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी पूर्ण कर ली जायेगी.


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 अपडेट


अतः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिए गए नवीनतम फैसले के आधार पर कहा जा सकता है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 मई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI