Bihar Board 10th Result 2020: जब किसी भी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना होने वाली होती है तो कुछ शरारती तत्व भी एक्टिव हो जाते हैं. जहां ज्यादातर न्यूज वेबसाइट्स आपको जल्दी से जल्दी और ताजा समाचार देने के लिये प्रतिबद्ध हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत खबरें चलाकर स्टूडेंट्स की आकुलता का गलत लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिजल्ट के इंतजार में पहले से तनाव में बैठे स्टूडेंट्स के लिये इस तरह की फेक खबरें स्ट्रेस को और बढ़ाने का काम कर रही हैं. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ऐसी किसी भी खबर के चक्कर में न फंसें और केवल विश्वस्त सूत्रों से मिलने वाली खबरों पर ही यकीन करें.

फेक लिस्ट में हैं पिछले साल के टॉपर –

दरअसल सोशल मीडिया पर बिहार दसवीं बोर्ड के टॉपर्स की जो लिस्ट चलायी जा रही है वो पिछले साल की है. इस खबर में सिमुलतला आवासीय स्कूल की सावन राज भारती को 97.2 अंकों के साथ टॉपर दिखाया जा रहा है जबकि सच यह है कि भारती पिछले साल यानी वर्ष 2019 की टॉपर रही हैं. आपके कंफ्यूजन को दूर करने के लिये यहां हम पिछले साल के टॉपर्स का आंकड़ा दे रहे हैं.

पिछले साल टॉपर्स के वैरीफिकेशन के बाद बोर्ड ने 06 अप्रैल को नतीजे घोषित कर दिये थे. साल 2019 में टॉपर्स की लिस्ट में जमुई जिले के सिमुलतला अवासिया स्कूल ने सबको पीछे छोड़कर टॉप 08 में से 05 स्थानों पर कब्जा जमाया था. टॉप पांच स्टूडेंट्स इसी स्कूल के थे. पिछले साल के टॉपर्स के आंकड़े -

टॉपर का नाम रैंक परसनटेज
सवन राज भारती I 97.20
रॉनित राज II 96.60
प्रियांशु राज III 96.20

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI