Bihar Board Matric Result Live Update: आज नहीं होंगे घोषित, अगली तारीक का एलान बाद में
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज जारी होने की पूरी संभावना है. एडमिट कार्ड निकालकर सामने रख लें और जानें की कैसे और कहा-कहां देख सकते हैं परिणाम
LIVE
Background
Bihar Board Matric Result To Release Today: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर तक संभवतः घोषित हो जायेगा. लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इस रिजल्ट के निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. चाहे कांफिडेंस लेवल कितना भी हाई हो पर जब बात बोर्ड रिजल्ट की आती है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. आज कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो इसलिये कुछ तैयारियां पहले से कर लें.
एडमिट कार्ड तैयार रखें –
वैसे तो अधिकतर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर याद ही रहता है फिर भी परिणाम देखते समय मांगी जाने वाली हर जानकारी तैयार रखने का सबसे बढ़िया तरीका है कि अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर पास ही कहीं रख लें ताकि रिजल्ट आने के बाद उसे तलाशना न पड़े. कई बार घबराहट में छात्र अपना रोल नंबर ही भूल जाते हैं.
इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम -
बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईबी)
कक्षा दस का परिणाम, घोषित हो जाने के बाद इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है - www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebbihar.com, www.onlinebseb.in, www.bsebresult.online, www.bseonline.org, www.biharboard.online.
एसएमएस से भी पायें परिणाम –
बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2020 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 568749 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 568749 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.
ऐसे देखें ऑनलाइन परिणाम –
परिणाम देखने के लिये बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी कई वेबसाइट्स हैं जो बिहार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम दिखाने का दावा कर रही हैं. जिनका विवरण हमने ऊपर दिया है. बाकी इन स्टेप्स को फॉलो करके आप रिजल्ट देख सकते हैं.
- परिणाम देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- वहां होमपेज पर BSEB 10th Result 2020 या फिर Bihar Board Matric Result 2020 नाम का कॉलम होगा, उसे तलाशें.
- जहां Bihar Matric Result 2020 लिखा हो, उस पर क्लिक करें.
- बताये गये स्थान पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जो भी विवरण मांगा जा रहा हो सब सही-सही डाल दें.
- ऐसा करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें.
ये विवरण दिया होता है परिणाम पेज पर –
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के घोषित हो जाने के बाद उस पर ये सारा विवरण आपको मिलेगा.
- रोल कोड
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- स्टूडेंट्स नेम
- सब्जेक्ट नेम
- थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक
- रिजल्ट स्टेटस
- कुल प्राप्त अंक या प्राप्तांक
- डिवीज़न
बिहार बोर्ड पासिंग मार्क्स –
बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा में पास होने के लिये जरूरी है कि स्टूडेंट का कुल प्राप्तांक कम से कम 150 अंक हो इसके साथ ही हर विषय में अलग-अलग कम से कम कुल अंक 30 हों. इसी प्रकार डिवीज़न निर्धारित होने का यह तरीका है. फर्स्ट डिवीज़न के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट का कुल प्राप्तांक कम से कम 300 अंक का हो और सेकेंड डिवीज़न के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट का कुल प्राप्तांक कम से कम 225 अंक हो.