BSEB Bihar Board 10th Result: इसी महीने घोषित हो सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक
बिहार बोर्ड मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में आई तेजी, नतीजे मई में हो सकते हैं घोषित...
BSEB Bihar Board 10th Matric Result Update 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे इसी माह में घोषित हो सकते हैं. क्योंकि कॉपियों का मूल्यांकन काफी तेजी से हो रहा है. पटना में काफी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तो हो भी गया है. बिहार में 12 परीक्षा केन्द्रों पर 23 हजार 231 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है और अभी 83 हजार 367 उत्तर पुस्तिकायें बची है. बिहार विद्यालाय परीक्षा समिति BSEB ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
आपको बता दें कि कापियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू हो गया है. मूल्यांकन के साथ-साथ टेबुलाइजेशन भी चल रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद टॉपर का फिजिकल वेरीफिकेशन और साक्षात्कार किया जायेगा. हालांकि स्टूडेंट्स का वेरीफिकेशन और साक्षात्कार वीडियो कॉफ्रेंसिग के द्वारा किया जायेगा. परन्तु इस कार्य में भी कुछ समय लगेगा ही. इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेने के बाद ही बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित किये जायेंगें. ऐसे में यह संभावना है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 मई के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है.
पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया है कि कई विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. इसकी सूचना बिहार बोर्ड कार्यालय को भेज दिया गया है. कई जिलों और मूल्यांकन केंद्रों से शिक्षकों की कमी की जानकारी बोर्ड को भेजी जा चुकी है. ऐसे में उन शिक्षकों को भी मूल्यांकन कार्य में लगाने का बोर्ड द्वारा निर्देश भी दिया गया है जो शिक्षक हड़ताल से वापस आ गए हैं. हालाँकि इसमें उन शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है जिन्हें बर्खास्त या निलंबित कर दिया गया है. हड़ताल से वापस आये शिक्षकों की वजह से मूल्यांकन कार्य में तेजी आ जायेगी. उन शिक्षकों को जिनके सर्दी- जुकाम है उन्हें मूल्यांकन केंद्र से वापस घर भेज दिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI