बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB 10 वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल यानी आज से शुरू करने जा रहा है. जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में एक या दो पेपर में फेल हुए हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 16 अप्रैल, 2021 तक BSEB की आधिकारिक साइट biharboard.online पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने ट्वीटर पर पोस्ट कर दी जानकारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. पोस्ट पर दिए गए शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 12 अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो रही है जो 16 अप्रैल 2021 तक चलेगी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म विद्यालय प्रधान के द्वारा वेबसाइट www.biharboard.onlineपर दिनांक 12.4.2021 से 16.4.2021 तक ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो हाल ही में कक्षा 10 के घोषित परीक्षा परिणाम में एक या दो विषयों में फेल हुए हैं.
बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं
बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 830 रुपये का शुल्क का भुगतान 16 अप्रैल, 2021 को या उससे पहले करना होगा. नियमित, निजी और पूर्व छात्रों को विषयों में उत्तीर्ण करने के लिए कुल 3 अवसर दिए जाएंगे. वहीं बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि अगर किसी भी विद्यार्थी को कंपार्टमेंट परीक्षा का फार्म भरने में या शुल्क जमा करने में कोई दिक्कत आती है तो वे 0612-2232074,2232257 और 2232239 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच मजदूरों से लेकर दुकानदारों तक... आखिर किस बात का सता रहा है डर?
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 63,294 नए मामले और 349 की मौत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI