पटना: बिहार बोर्ड ने अपने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 12 लाख 61 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल बिहार बोर्ड से साइंस स्ट्रीम की टॉपर बनी हैं खुशबू कुमारी. खुशबू बिहार के सबसे नामी सरकारी स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की स्टूडेंट हैं. खुशबू ने 86 फीसदी अंक हासिल किए.


कॉमर्स स्ट्रीम से पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स स्कूल के प्रियांशु जायसवाल टॉपर रहे हैं. प्रियांशु ने 81. फीसदी अंक हासिल किए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकारी, समस्तीपुर के गणेश टॉपर रहे, गणेश ने 82 फीसदी अंक हासिल किए.


बिहार बोर्ड का रिजल्ट रहा निराशाजनक
बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बेहद ही निराशाजनक रहा है. इस साल बिहार में बारहवीं में 62 फीसद स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में 37 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में सिर्फ 30 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा है. इस स्ट्रीम में करीब 74 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं.


अध्यक्ष किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परिणाम प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गई है और इस साल परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी काफी सावधानियां बरती गईं थीं.


टॉपर्स घोटाले को लेकर बिहार की देशभर में हुई थी किरकिरी
आपको बता दें कि पिछले साल इंटर टॉपर्स को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया था. इसके बाद इस घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घोटाले को लेकर बिहार की देशभर में किरकिरी हुई थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI