(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं स्क्रूटनी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड ने फरवरी में आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना स्क्रूटनी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने फरवरी में हुई 12वीं की परीक्षा का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर उपलब्ध है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 1 अप्रैल को 12वीं क्लास या इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा की आंसर बुक की स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. जो स्टूडेंट्स अपने BSEB की 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर स्क्रूटनी आवेदन जमा कर सकते थे.
बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
1- BSEB इंटर स्क्रूटनी परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
2- कक्षा 12 परीक्षा के लिए स्क्रूटनी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3-स्क्रूटनी रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी डालनी होगी.
4- अब सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
BSEB 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था
बता दें कि BSEB 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था. गौरतलब है कि 13.4 लाख स्टूडेंट्स में से 2,94,317 स्टूडेंट्स फेल हुए थे. 2020 की तुलना में साल 2021 में सभी स्ट्रीम्स में पास प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है. स्क्रूटनी के लिए विंडो 1 अप्रैल, 2021 को खोली गई थी. हालांकि लॉकडाउन की वजह से स्क्रूटनी का रिजल्ट देरी से जारी किया गया है. स्टूडेंट्स स्क्रूटनी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
किसी भी तरह की कंफ्यूजन हो तो स्टूडेंट्स bsebscrhelpdesk@gmail.com पर अपनी समस्या मेल के जरिए भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI