Bihar Board BSEB 12th Results 2024: बिहार बोर्ड की ओर से बेहद जल्द ही 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार रिजल्ट को एसएमएस की मदद से भी देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से सबसे पहले नतीजे जारी किए जाते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एग्जाम खत्म होने के हफ्ते भर में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था. फिर बिहार बोर्ड ने टॉपर्स से बातचीत भी की. अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. जो जल्द खत्म हो जाएगा.
जल्द आ सकती है डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार BSEB पटना के अध्यक्ष आनंद किशोर व बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम की तारीख का एलान जल्द किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कैसे चेक करें एसएमएस के जरिए नतीजे
- स्टेप 1: एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज वाले एप में जाएं.
- स्टेप 1: अब विद्यार्थी कैपिटल लेटर में लिखें BIHAR12 अब स्पेस देकर रोल नंबर लिख दें.
- स्टेप 1: फिर उम्मीदवार इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें.
- स्टेप 1: अब संदेश भेजने के बाद बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट मेसेज पर आ जाएगा.
- स्टेप 1: छात्र इस मेसेज को सेव कर लें.
मार्कशीट पर होगी ये जानकारी
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- कॉलेज का नाम
- रोल कोड
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- फैकल्टी/स्ट्रीम (साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स)
- सब्जेक्ट वाइज प्राप्त किए गए नंबर
- एग्रीगेट मार्क्स
- रिजल्ट स्टेटस
यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2024: इसी सप्ताह जारी होगा बिहार बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट! ऐसे कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI