Bihar Board To Give Free NEET & JEE Coaching: बिहार बोर्ड के इस साल के टॉपर्स के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इस साल के टॉपर्स यानी वे स्टूडेंट्स जिनके 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं, उन्हें फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग कराएगा. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई और नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट यूजी की कोचिंग इन छात्रों को फ्री में दी जाएगी. वे छात्र जिनके दसवीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. जानते हैं डिटेल.


ये है लास्ट डेट


बीएसईबी दसवीं के छात्र जान लें कि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए उनके पास थोड़ा ही समय है. फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 जून 2023 है. इस समय सीमा के अंदर अप्लाई कर दें. लिंक यहां दिया हुआ है. जो आवेदन करेंगे वे नेशनल लेवल एग्जाम नीट और जेईई के लिए फ्री में तैयारी कर सकेंगे.


क्या-क्या सुविधा मिलती है


इस फ्री कोचिंग के अंतर्गत कैंडिडेट्स को फ्री में रहने की व्यवस्था, खाना, कोर्स मैटीरियल, यूनिफॉर्म और कोचिंग क्लास उपलब्ध करायी जाती हैं. लड़कियों के लिए क्लासेस बनकिपुर गर्ल्स हाई कोर्ट में आयोजित होंगी और लड़कों के लिए क्लास पटना कॉलेजिएट में आयोजित की जाएंगी.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Free Coaching नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने डिटेल डालें. ये डिटेल वही होने चाहिए जो आपकी बीएसईबी की दसवीं की रिजल्ट मार्कशीट में दिए हों.

  • डिटेल डालें और अपनी दसवीं की मार्कशीट भी अपलोड करें.

  • अब फॉर्म भरें और सारे कॉलम ठीक से भरकर इसे जमा कर दें.

  • अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 में इन छात्रों ने किया टॉप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI