BPSC 67th Prelims Hall Ticket: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बीपीएससी 67वीं सीसीई री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे.  


पहले इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को होना था और एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी होना था लेकिन बाद में परीक्षा को स्थगित कर 30 सितंबर को कर दिया गया. इसके लिए एडमिट कार्ड आज किया जा सकता है. इस साल विभिन्न विभागों में 807 खाली पद को भरने के लिए बीपीएससी सीसीई का आयोजन किया जा रहा है. 30 सितंबर को होने वाली  परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सुबह 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.  इस परीक्षा में राज्य भर के 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


एग्जाम में आएंगे इन विषयों से सवाल
बीपीएससी (BPSC) की इस परीक्षा में उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति, सामान्य विज्ञान, भूगोल आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.


ये हैं काम की वेबसाइट



  • bpsc.bih.nic.in

  • onlinebpsc.bihar.gov.in


बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​UPSC NDA NA II Result 2022: खत्म हुआ इंतजार! UPSC NDA NA II परीक्षा का रिजल्ट जारी


​BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली डिप्टी इंजीनियर सहित इस पद पर भर्ती, ऐसे होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI